Add To collaction

दिल मेरा बेकरार है

दिल मेरा बेकरार है
कर रहा तेरा ही इंतजार है
ढूंढू मैं ढूंढूं तुझे
यहां वहां सारे जहां में
सोंचू मैं सोंचू
तेरे बगैर करूं मैं क्या करूं
लिए दिलकश हसरतें
मेरी आंखों में सपने तेरे ही पलते 
ऐ मेरी जिंदगी सुन
ऐसा करो मेरा हाथ थाम लो आकर तुम
अब देर ना करो
मुझसे तुम दूर ना रहो
सिलसिले मिलने के
आओ सपनों में नहीं हकीकत में पूरी करें

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗


   4
1 Comments

Shalini Sharma

22-Sep-2021 11:11 AM

Heart touching

Reply